Dakshin Bharat Rashtramat

प्रधानमंत्री के नए प्रधान सचिव बने प्रमोद कुमार मिश्रा

प्रधानमंत्री के नए प्रधान सचिव बने प्रमोद कुमार मिश्रा

प्रमोद कुमार मिश्रा

नई दिल्ली/भाषा। प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। बुधवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि उन्होंने बुधवार को अपना नया कार्यभार संभाल लिया है।

मिश्रा प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव थे और कैबिनेट मंत्री के रैंक का पद संभाल रहे थे। हाल में, नृपेंद्र मिश्रा ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। मोदी ने उनसे दो हफ्ते तक पद पर बने रहने के लिए कहा था।

पीके सिन्हा प्रमुख सलाहकार
पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है। बुधवार के एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। सिन्हा को पिछले माह प्रधानमंत्री कार्यालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) नियुक्त किया गया था।

आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में ओएसडी के पद पर सेवाएं दे रहे पीके सिन्हा की प्रधानमंत्री के प्रमुख सलाहकार के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी। यह नियुक्ति 11 सितंबर, 2019 से प्रभावी है।

देश-दुनिया की हर खबर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture