Dakshin Bharat Rashtramat

अनुच्छेद-370 आतंकवादियों के लिए ढाल बन गया था: रविशंकर प्रसाद

अनुच्छेद-370 आतंकवादियों के लिए ढाल बन गया था: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

नागपुर/भाषा। केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद-370 आतंकवादियों और उनके संरक्षकों की ढाल बन गया था।

प्रसाद ने महाराष्ट्र के नागपुर में राज्य कानूनी सेवा प्राधिकारियों की 17वीं अखिल भारतीय बैठक के उद्घाटन से इतर पत्रकारों से कहा, सरकार ने देश के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की आम जनता के हित में अनुच्छेद-370 पर फैसला लिया।

उन्होंने कहा, हमें समझना चाहिये कि यह एक अस्थायी प्रावधान था और इसे देश हित में हटाया गया। कानून मंत्री के मुताबिक, हम हमेशा देश और जम्मू-कश्मीर के लोगों की की सुरक्षा के लिए प्रयास करते हैं। हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर प्रगति करे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture