चेन्नई/भाषा। गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिल रहे विशेष दर्जे को हटाने से क्षेत्र में आतंकवाद का खात्मा होगा और वह विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पर एक किताब का यहां विमोचन करने के मौके पर शाह ने कहा कि उनका दृढ़ता से यह मानना था कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को हटाया जाना चाहिए क्योंकि इससे देश को कोई फायदा नहीं था।
उन्होंने कहा, मैं दृढ़ था कि अनुच्छेद-370 हटाया जाना चाहिए… अनुच्छेद-370 हटाने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और वह विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
शाह ने कहा, एक कम्युनिस्ट प्रोफेसर ने पूछा कि आपने कश्मीर कभी देखा है क्या? कश्मीर नहीं देखा है तो क्यों आंदोलन करते हो? वेंकैयाजी ने जवाब दिया कि एक आंख दूसरी आंख को दिखाई नहीं देती, लेकिन एक आंख में दर्द होता है तो दूसरी आंख को भी तुरंत महसूस होता है।