Dakshin Bharat Rashtramat

पहलवान बबीता और महावीर फोगाट भाजपा में शामिल

पहलवान बबीता और महावीर फोगाट भाजपा में शामिल

बबीता एवं महावीर फोगाट ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

नई दिल्ली/भाषा। अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट और उनके पिता व कुश्ती कोच महावीर फोगाट सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए।

वे खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू तथा पार्टी महासचिव एवं हरियाणा के पार्टी मामलों के प्रभावी अनिल जैन और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बडाला की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए ।

बबीता फोगाट एवं महावीर फोगाट का पार्टी में स्वागत करते हुए रिजिजू ने कहा कि बबीता ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते और देश का नाम रौशन किया है।

रिजिजू ने कहा कि उनके पिता भी अनुकरणीय हैं जिन्होंने अपनी पुत्रियों को कोचिंग दी और उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ी बनाया।

भाजपा का मानना है कि बबीता फोगाट एवं महावीर फोगाट के शामिल होने से पार्टी को हरियाणा में राजनीतिक रूप से मदद मिलेगी जहां इस वर्ष के अंत में चुनाव होने वाले हैं।

फोगाट परिवार का नाम हिन्दी फिल्म ‘दंगल’ की अभूतपूर्व सफलता के बाद सुखियों में आया जिसकी कहानी उन पर आधारित थी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture