Dakshin Bharat Rashtramat

अनुच्छेद 35ए से छेड़छाड़ करना बारूद में आग लगाने जैसा होगा: महबूबा मुफ्ती

अनुच्छेद 35ए से छेड़छाड़ करना बारूद में आग लगाने जैसा होगा: महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि राज्य में अनुच्छेद 35ए से छेड़छाड़ करना बारूद में आग लगाने जैसा होगा।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का स्थापना दिवस मनाने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मुफ्ती ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अनुच्छेद 35ए की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार रहें।

यह अनुच्छेद राज्य के स्थायी निवासियों को विशेष अधिकार प्रदान करता है। पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, हम केंद्र सरकार को बताना चाहते हैं कि अनुच्छेद 35ए से छेड़छाड़ करना बारूद में आग लगाने जैसा होगा। यदि कोई हाथ अनुच्छेद 35ए को छूने की कोशिश करेगा तो न सिर्फ वह हाथ, बल्कि सारा शरीर जलकर राख बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य के विशेष दर्जे से किसी तरह की छेड़छाड़ के प्रयास को रोकने के लिए वे अंतिम सांस तक लड़ेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture