Dakshin Bharat Rashtramat

प्रधानमंत्री मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 118वीं जयंती पर शनिवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

मोदी ने मुखर्जी को महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

मोदी ने मुखर्जी पर एक वीडियो भी साझा किया। भारतीय जन संघ नेता का जन्म आज छह जुलाई 1901 को हुआ था।

About The Author: Dakshin Bharat