Dakshin Bharat Rashtramat

राहुल का उत्तराधिकारी बनने को कोई तैयार नहीं

राहुल का उत्तराधिकारी बनने को कोई तैयार नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की शिकस्त के साथ ही अमेठी सीट गंवाने वाले राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। हालांकि कांग्रेस कार्यसमिति ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया लेकिन पार्टी में घमासान जारी है और इस्तीफे की सूरत में राहुल का उत्तराधिकारी बनने को भी कोई तैयार नहीं है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस लोकसभा चुनाव हारी, स्वयं पार्टी अध्यक्ष अमेठी से हार गए। ऐसे में राहुल इस्तीफे की पेशकश पर अड़े हुए हैं। सूत्रों के हवाले से प्रकाशित इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अब कांग्रेस के सामने यह चुनौती है कि राहुल के बाद पार्टी की कमान किसके हाथों में सौंपी जाए।

कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने अध्यक्ष पद लेने से इनकार कर दिया। गांधी परिवार के विश्वसनीय और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी ने इसके लिए सेहत संबंधी कारणों का हवाला दिया और कांग्रेस अध्यक्ष पद से इनकार कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद को ऐसे शख्स की तलाश करने की जिम्मेदारी दी गई है जो गांधी परिवार से बाहर का हो और पार्टी का नेतृत्व कर सके। इसी सिलसिले में उन्होंने एके एंटनी से भी पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा। रिपोर्ट में बताया गया है कि एंटनी ने अध्यक्ष पद स्वीकार करने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वे गांधी परिवार के प्रति काफी सम्मान रखते हैं लेकिन अध्यक्ष पद नहीं स्वीकार कर सकते।

रिपोर्ट में बताया गया है कि महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी पार्टी की मजबूती के लिए अपनी दूसरी भूमिका का हवाला दिया और कार्यकारी अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। अभी वे कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस मंथन में जुटी है। साल 2014 में सत्ता गंवाने वाली कांग्रेस को 2019 में भी हार का सामना करना पड़ा। इससे संगठन में राहुल के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं। कांग्रेस कार्यसमिति के सामने राहुल के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे पद पर बने रहने के लिए आग्रह किया था। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे। हालांकि इस बीच कई खबरों में दावा किया गया है कि राहुल गांधी ने इस्तीफे को लेकर अपना मन नहीं बदला है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture