Dakshin Bharat Rashtramat

‘सरकार’ बनाने की कोशिशों में जुटे चंद्रबाबू पर शिवसेना का तंज- समेट रहे हैं श्मशान की राख!

‘सरकार’ बनाने की कोशिशों में जुटे चंद्रबाबू पर शिवसेना का तंज- समेट रहे हैं श्मशान की राख!

चंद्रबाबू नायडू एवं उद्धव ठाकरे

मुंबई/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव नतीजे आने से पहले ही सरकार बनाने को लेकर चल रहीं तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की कोशिशों पर शिवसेना ने चुटकी ली है। अपने मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में इसे एक मनोरंजक खबर करार दिया है। साथ ही शिवसेना ने इस बात पर भरोसा जताया है कि केंद्र में राजग सरकार बनेगी।

शिवसेना ने चंद्रबाबू नायडू की कोशिशों का मजाक उड़ाते हुए लिखा है, मानसून के अंडमान में दाखिल होने की खबर आनंददायक है। साथ ही चंद्रबाबू नायडू द्वारा सरकार की स्थापना के लिए की जा रही जोड़-तोड़ के लिए दिल्ली में दाखिल होने की खबर भी मनोरंजक हैं।

शिवसेना ने विपक्ष के प्रमुख चेहरों राहुल गांधी, शरद पवार, केजरीवाल, ममता, मायावती, अखिलेश आदि पर तंज करते हुए कहा कि चंद्रबाबू नायडू की पार्टी खुद हारने के कगार पर है, इसीलिए नायडू की विभिन्न दलों को एकत्रित करने की कोशिश श्मशान की राख एक करने की कोशिश के बराबर है।

सामना के इस संपादकीय में विपक्ष की हलचल के लिए कहा गया है कि भले ही एग्जिट पोल मोदी के लिए फिर से देश का प्रधानमंत्री होने की बात कह रहे हों, लेकिन डुप्लिकेट चाबियां बनाकर सत्ता का दरवाजा खोला जा सकता है। विरोधी दल इस काम में जुट गए हैं। इस मुहिम का नेतृत्व चंद्रबाबू नायडू कर रहे हैं।

संपादकीय में प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ यात्रा का उल्लेख कर विपक्ष पर निशाना साधा गया है। शिवसेना ने कहा है कि मोदी द्वारा केदारनाथ में की गई तपस्या से विपक्ष डर गया है। शिवसेना ने इसे विपक्ष की फर्जी सेक्युलरवाद और मोदी के हिंदुत्ववाद की लड़ाई बताया है। शिवसेना ने कहा है कि विपक्ष की इन कोशिशों के बीच भी केंद्र में राजग की सरकार बनेगी।

उल्लेखनीय है कि रविवार को जारी हुए विभिन्न एग्जिट पोल भाजपा और उसके नेतृत्व वाले राजग की मजबूती का संकेत दे रहे हैं। सभी प्रमुख एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि केंद्र की सत्ता में एक बार फिर राजग की सरकार बनने जा रही है। हालांकि 23 मई को मतगणना के बाद ही तस्वीर स्पष्ट होगी।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture