नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा 1984 के दंगों पर विवादित टिप्पणी करने के बाद बवाल मचा तो उन्होंने अब माफी मांग ली है। हालांकि इसके लिए उन्होंने खुद की हिंदी अच्छी न होने का हवाला देते हुए यह भी कहा कि बयान को गलत ढंग से पेश किया गया।
सैम पित्रोदा ने कहा, ‘मेरी हिंदी अच्छी नहीं है, इसलिए मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। मेरा कहने का मतलब था कि जो हुआ वो बुरा हुआ।’ पित्रोदा ने कहा, ‘मैं अपने दिमाग में बुरा का अनुवाद नहीं कर सका था।’ इसके बाद उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि मेरा बयान गलत ढंग से पेश किया गया। मैं माफी मांगता हूं।
बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए पित्रोदा ने दावा किया कि उनका मतलब था कि ‘आगे बढ़ते हैं’। हमारे पास चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है। जैसे कि भाजपा ने पिछले पांच साल में क्या किया और क्या दिया।
बता दें कि सैम पित्रोदा ने गुरुवार को मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 1984 में जो हुआ वो हुआ। आपने पांच सालों में क्या किया? इसके बाद भाजपा ने पित्रोदा के बयान को असंवेदनशील बताते हुए कड़ी आलोचना की। पित्रोदा सोशल मीडिया पर भी यूजर्स के निशाने पर आ गए।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में पित्रोदा के बयान का जिक्र कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के सामने सिख समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। चौतरफा घिरे पित्रोदा ने आखिरकार माफी मांग ली।