Dakshin Bharat Rashtramat

राहुल गांधी मंगलवार को जारी करेंगे कांग्रेस का घोषणा पत्र

राहुल गांधी मंगलवार को जारी करेंगे कांग्रेस का घोषणा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे जिसमें न्यूनतम आय योजना (न्याय) और स्वास्थ्य के अधिकार के साथ किसान की कर्ज माफी तथा दलितों एवं ओबीसी समुदाय के लिए कई प्रमुख वादे हो सकते हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी मंगलवार की दोपहर को घोषणापत्र जारी करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी. चिदंबरम और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है।

सूत्रों का कहना है कि घोषणा पत्र में ‘न्याय’ योजना के तहत गरीबों को 72,000 रुपए सालाना देने के वादे के साथ-साथ कुछ अन्य अहम वादों को भी जगह मिल सकती है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो गरीबी हटाने के लिए न्यूनतम आय योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत देश के पांच करोड़ सबसे गरीब परिवारों को प्रति माह 6,000 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा राहुल गांधी ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बजट बढ़ाने का वादा किया है।

पार्टी इस बार किसानों के लिए कर्जमाफी की घोषणा करने के साथ ही स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के मुताबिक, न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने का वादा कर सकती है।

कांग्रेस के अन्य वादों में सबके लिए स्वास्थ्य सेवा का अधिकार, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के बेघर लोगों को जमीन का अधिकार, पदोन्नति में आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन करना और महिला आरक्षण विधेयक को पारित करना आदि शामिल हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture