Dakshin Bharat Rashtramat

राजस्थान: पहले चरण की 13 सीटों के लिए मंगलवार से भरे जाएंगे नामांकन पत्र

राजस्थान: पहले चरण की 13 सीटों के लिए मंगलवार से भरे जाएंगे नामांकन पत्र

भारत निर्वाचन आयोग

जयपुर/भाषा। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना मंगलवार (2 अप्रैल) को जारी होगी। इसके साथ ही राज्य की 13 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक लिए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नौ अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 12 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

कुमार ने बताया कि पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां के लिए नामांकन पत्र भरे जाएंगे। इन सभी सीटों के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

पहले चरण में शामिल 13 संसदीय सीटों में से भाजपा ने दो सीटों और कांग्रेस ने चार सीटों के लिए अपने प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं किए हैं। भाजपा की बची दो सीटें राजसमंद और बाड़मेर हैं। वहीं कांग्रेस की बची सीटों में राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा और झालावाड़-बारां हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture