Dakshin Bharat Rashtramat

राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

राहुल गांधी नामांकन दाखिल करते हुए।

कालपेट्टा (केरल)/भाषा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।

गांधी यहां अपनी बहन प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल तथा मुकुल वासनिक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे। जिला मुख्यालय में उन्होंने जिला कलेक्टर एआर अजय कुमार को दस्तावेज सौंपें।

कांग्रेस प्रमुख की हाई प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर कलक्ट्रेट कार्यालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

इससे पहले राहुल गांधी, प्रियंका और अन्य नेता यहां एक विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे थे, जिसे नजदीक एक स्कूल के ग्राउंड मे उतारा गया था।

चिलचिलाती गर्मी के बीच, यहां महिलाओं और युवाओं सहित पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराए और नारे लगाए।

नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के साथ एक खुले वाहन में रोड शो शुरू किया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture