हैदराबाद/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने आतंकवाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है तो आप एसपीजी सुरक्षा लिए क्यों चलते हैं।
सुषमा ने कहा कि जिस परिवार के दो-दो लोग आतंकवाद के शिकार हुए हों, उस परिवार का बेटा यह कह रहा है कि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है! इस दौरान उन्होंने राहुल के लिए कहा कि यदि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं तो वे एसपीजी सुरक्षा लिए क्यों चलते हैं।
बता दें कि सात चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दल आमने-सामने हैं। इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस अपना ‘चुनाव घोषणा-पत्र’ जारी कर चुकी है, जिसमें न्याय योजना और अफस्पा सहित कई बिंदुओं का जिक्र किया गया है। भाजपा नेताओं ने इन पर सवाल उठाए और कांग्रेस पर शब्दबाण छोड़े।