Dakshin Bharat Rashtramat

केरल कांग्रेस का आग्रह, वयनाड से लोकसभा चुनाव लड़ें राहुल

केरल कांग्रेस का आग्रह, वयनाड से लोकसभा चुनाव लड़ें राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

पत्तनमतिट्टा/कोट्टायम/भाषा। प्रदेश कांग्रेस ने वयनाड लोकसभा सीट के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया है। यह सीट राज्य में पार्टी का गढ़ मानी जाती है। वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को बताया कि राहुल गांधी ने इस अनुरोध पर फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं दी है। एआईसीसी महासचिव ओमन चांडी ने पत्तनमतिट्टा जिले में संवाददाताओं से कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने गांधी से वयनाड से लड़ने का आग्रह किया है लेकिन उन्होंने प्रस्ताव पर टिप्पणी नहीं की है।

उन्होंने कहा कि पार्टी नेता मांग कर रहे हैं कि गांधी को किसी दक्षिण भारतीय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए और हमने उनसे वयनाड सीट से लड़ने का आग्रह किया है। चांडी ने कहा, उन्होंने अब तक इस अनुरोध पर टिप्पणी नहीं की है। लेकिन हमें उम्मीद है कि कुछ सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।

पार्टी केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 16 पर चुनाव लड़ रही है और उसने 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है लेकिन वयनाड एवं वडाकरा से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। वहीं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला ने कोट्टायम में कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से वयनाड सीट से लड़ने का आग्रह किया था, जब वह हाल ही में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करने केरल आए थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture