Dakshin Bharat Rashtramat

आतंक के खिलाफ कार्रवाई में सरकार को मिला राजनीतिक दलों का साथ

आतंक के खिलाफ कार्रवाई में सरकार को मिला राजनीतिक दलों का साथ

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

नई दिल्ली/भाषा। पाकिस्तानी सीमा में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर की गई कार्रवाई के लिए मंगलवार को देश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने वायुसेना को बधाई दी और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वे सरकार एवं अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नेताओं ने सरकार एवं सुरक्षा बलों के साथ अपनी एकजुटता प्रकट की। बैठक के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, बड़े आतंकी शिविर पर की गई कार्रवाई के बारे में आधिकारिक जानकारी देने के लिए मैंने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

इस बैठक में सरकार की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल तथा लगभग सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि सभी लोगों ने एक सुर में वायुसेना को बधाई दी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture