Dakshin Bharat Rashtramat

‘भागीदार’ कहने पर राहुल को मोदी का जवाब- ‘देश के गरीबों, दुखियारी मां का भागीदार हूं’

‘भागीदार’ कहने पर राहुल को मोदी का जवाब- ‘देश के गरीबों, दुखियारी मां का भागीदार हूं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पिछले दिनों लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और उनकी सरकार पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने मोदी को चौकीदार की बजाय भागीदार बताया। आज प्रधानमंत्री ने उस आरोप को अपनी उपलब्धियों से जोड़कर जवाब दिया है।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा खुद को ‘भागीदार’ बताए जाने का जवाब दिया है। मोदी शनिवार को लखनऊ आए थे। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही राहुल गांधी के आरोपों का इशारों ही इशारों में खूब जवाब दिया।

मोदी ने कहा कि मुझ पर इल्जाम लगाया गया है कि मैं चौकीदार नहीं, भागीदार हूं। उन्होंने इसे भी अपनी उपलब्धियों से जोड़ दिया और बोले, मैं इस इल्जाम को इनाम मानता हूं क्योंकि मुझे गर्व है कि मैं देश के गरीबों का भागीदार हूं, दुखियारी मां का भागीदार हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं भागीदार हूं उस मां की पीड़ा का जो चूल्हे के धुएं में रहती थी। उन्होंने जवानों और किसानों का जिक्र करते हुए कहा, मैं सियाचिन के जवानों और किसानों का भी भागीदार हूं।

पिछले दिनों लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और उनकी सरकार पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने मोदी को चौकीदार की बजाय भागीदार बताया। आज प्रधानमंत्री ने उस आरोप को अपनी उपलब्धियों से जोड़कर जवाब दिया है। मोदी ने राहुल गांधी का नाम नहीं लिया लेकिन उनके द्वारा लगाए गए आरोपों का अपने खास अंदाज में जवाब दिया। इस मौके पर वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करना नहीं भूले।

प्रधानमंत्री मोदी ने आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने पिछले दिनों अखिलेश यादव द्वारा बंगला खाली किए जाने की घटना पर भी चुटकी ली। मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा और पूर्व राज्य सरकार पर बोले, हम बार-बार चिट्ठी लिखते थे, आग्रह करते थे लेकिन वे लोग काम नहीं करना चाहते थे। उन्हें सिर्फ अपने बंगले को सजाना-संवारना था। उससे फुर्सत ही नहीं थी उन्हें।

मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की दूरदर्शिता के बारे में कहा कि उन्होंने लखनऊ को देश के शहरी जीवन सुधार की प्रयोगशाला बनाया। मोदी बोले, अटलजी ने विकास का जो बीड़ा उठाया, हमने उसे आगे ले जाने का काम किया। ..अटलजी कहते थे कि बिना पुराने को संवारे नया भी नहीं संवरेगा। प्रधानमंत्री के इस भाषण पर सोशल मीडिया पर काफी टिप्पणियां आ रही हैं।

जरूर पढ़ें:
– इस हिंदू नेता की जीत को इमरान भी नहीं रोक पाए, कट्टरपंथियों को दी करारी शिकस्त
– जब कश्मीर मांगने आए मुशर्रफ की अब्दुल कलाम ने लगा दी क्लास! जानिए फिर क्या हुआ
– यह ख़बर पढ़ने के बाद कर लेंगे गोलगप्पे खाने से तौबा, इस शहर में लग गई रोक

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture