Dakshin Bharat Rashtramat

दिवाली के बाद सृजन चोरों का निकलेगा दिवाला : तेजस्वी

दिवाली के बाद सृजन चोरों का निकलेगा दिवाला : तेजस्वी

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता तेजस्वी यादव ने अरबों रुपए के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी पर गुरुवार को एक बार फिर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए उनसे इस्तीफा मांगा है ।

यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा, दिवाली के बाद सृजन चोरों का दिवाला निकलेगा। सृजन चोरों, गद्दी छोड़ो। इससे पूर्व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर महागठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार से कुछ दिन पूर्व तेजस्वी ने कई सवाल पूछे थे।

उल्लेखनीय है कि बेनामी सम्पत्ति और रेलवे होटल आवंटन में कथित गड़बड़ी को लेकर केन्द्रीय जांच ब्यूरो के छापों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार से अलग होकर बिहार में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture