बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में वायुसेना के एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। विमान में दो पायलट सवार थे। हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से रवाना हुआ था।
जब यह बागपत पहुंचा तो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान जहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां खेत थे। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वायुसेना अधिकारियों ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, इस विमान का इस्तेमाल वायुसेना दिवस की तैयारियों में किया जा रहा था।
An IAF plane has been forced land in Baghpat. The Pilot is safe. More details awaited. pic.twitter.com/jAPjhcyCJr
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2018
स्थानीय नागरिकों में से भी किसी को नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद राहतकर्मी मौके पर पहुंच गए। अभी तक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की असल वजह सामने नहीं आई है। जब यह विमान बागपत के खेतों के ऊपर से गुजर रहा था, तभी यह जमीन पर आ गिरा।
उस दौरान लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे। गनीमत यह रही कि विमान जहां आकर गिरा, वहां कोई शख्स मौजूद नहीं था। पायलट ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए अपने पैराशूट पहने और छलांग लगा दी। वायुसेना की जांच के बाद ही दुर्घटना की असल वजह सामने आएगी।
ये भी पढ़िए:
– तेज रफ्तार से चल रही थी ट्रेन, अचानक फिसली यह लड़की, वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा
– योगी को घेरने की कोशिश में दिग्विजय ने पोस्ट की फर्जी तस्वीर, खूब उड़ रहा मजाक
– अगर भारत में हो जापान की इस तकनीक का इस्तेमाल तो मुफ्त में मिल सकती है बिजली!
– जेल में छुपकर बातें करता था कैदी, पोल खुलने के डर से निगल लिया मोबाइल